YouTuber arrested with drugs worth Rs 50 lakh in Mumbai

    Loading

    मुंबई: मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एंटी नारकोटिक्स सेल (Anti Narcotics Cell) ने शहर में ड्रग्स (Drugs) बेचने के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक शख्स को करीब 50 लाख रुपये की ‘हाई क्वालिटी’ चरस के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है।

    बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार शख्स एक यूट्यूब चैनल (YouTube Channel) का निर्देशक है।  मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को कार्रवाई करे हुए 43 साल के गौतम दत्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि उसके पास से एक किलो चरस बरामद हुई है जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पुलिस ने कहा, मुंबई क्राइम ब्रांच को शख्स के बारे में जानकारी मिली थी जिसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल ने कार्रवाई करते हुए दत्ता को मुंबई के पॉश इलाके अंधेरी से गिरफ्तार किया।

    एक रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया है कि, जुहू-वर्सोवा लिंक रोड इलाके का रहने वाला दत्ता एक यूट्यूबर है और एक यूट्यूब चैनल का निदेशक भी है। पुलिस ने जांच में पाया है कि, दत्ता का बॉलीवुड (Bollywood) से भी कनेक्शन हो सकता है जिसकी आगे जांच की जा रही है।