महाराष्ट्र में निकाय चुनाव तत्काल कराए जाएं, अजित पवार की मांग

Loading

मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजित पवार ने शुक्रवार को लंबे समय से राज्य में लंबित निकाय चुनावों को तत्काल कराने की मांग की। उल्लेखनीय है कि बृह्नमुंबई महानगरपालिका (बीएमसी), राज्य के अन्य नगर निगमों और स्थानीय निकाय के चुनाव गत कई महीनों से लंबित हैं। 

शहरी विकास, आवास, जन स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा के मुद्दे पर विधानसभा में चर्चा की शुरुआत करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा)के नेता ने आरोप लगाया कि यह देरी इसलिए की जा रही है, ताकि प्रशासकों के जरिये स्थानीय निकायों में राज्य सरकार हस्तक्षेप कर सके, इसकी वजह से करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है। 

पवार ने दावा किया कि स्थानीय निकायों के कोष का इस्तेमाल मुख्यमंत्री का विज्ञापन प्रकाशित करने में किया जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘पुरानी परियोजनाएं और विकास कार्य बाधित होने की वजह से जनता में आक्रोश है। ”

पवार ने कहा कि नगर निगमों में गत ढाई साल से निर्वाचित प्रतिनिधि नहीं हैं और उन्हें प्रशासकों के जरिये चलाया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि लगता है कि एकनाथ शिंदे नीत सरकार की जल्द चुनाव कराने की मंशा नहीं है।