board exam
Representative Pic

    Loading

    मुंबई. कोरोना महामारी को देखते हुए 10वीं और 12वीं परीक्षा (10th and 12th Exams) देने वाले विद्यार्थियों (Students) के लिए राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने प्रोटोकॉल (Protocol) जारी किया है। बोर्ड परीक्षा (Board Exam) का आयोजन दो सत्र में किया गया है। 

    पहला सत्र सुबह 10.30 बजे और दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। ऐसे में बोर्ड के प्रोटोकॉल के मुताबिक विद्यार्थियों को एक से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र में आना अनिवार्य होगा।

    प्रवेश द्वार पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी

    चूंकि बोर्ड परीक्षा ऑफ़लाइन हो रही है तो विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग होगी। इसी के साथ परीक्षा केंद्र में मौजूद पर्यवेक्षक और केंद्रप्रमुख की भी स्क्रीनिंग की जाएगी। उसके बाद विद्यार्थियों को परीक्षा शुरू होने के 30 मिनट पहले क्लास रूम में बिठाया जाएगा। 

    • परीक्षा शुरू होने के 10 मिनट पहले विद्यार्थियों को प्रश्नपत्रिका पढ़ने के लिए दी जाएगी।
    • परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को सेनिटाइजर, मास्क और पानी का बोटल लेकर जाना अनिवार्य होगा।
    • परीक्षा के शुरुआत से लेकर खत्म होने तक मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
    • विद्यार्थी परीक्षा के लिए जरूरी सारे समान जैसे पेन, पेंसिल, रबर, स्केल आदि लेकर आए दूसरे से न मांगे।