जिले में बारिश-ओलों का कहर; फसलें चौपट, विभाग जुटा पंचनामा में

Loading

नागपुर. विगत 2-3 दिनों से मौसम ने करवट बदली है. कभी धूप तो कभी बादल छा रहे हैं. शनिवार की रात से हल्की बूंदाबांदी होती रही. इससे वैसे भी किसान चिंतित नजर आ रहे थे लेकिन रविवार को हुई तेज बारिश ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी. रविवार को जिले में कई स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई और कहीं-कहीं ओले भी गिरे. इससे गेहूं, चना, संतरा, मौसंबी और सब्जी की फसलें  पूरी तरह चौपट हो गईं.

रविवार को जिले के मौदा, सावनेर, नरखेड़, काटोल, देवलापार, कन्हान, रामटेक, कलमेश्वर, कुही समेत अन्य कुछ हिस्सों में तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इससे खेतों में खड़ी गेहूं और चने की फसल पूरी तरह लेट गई. इसके अलावा नरखेड़ काटोल में संतरा और मौसंबी को भी काफी नुकसान पहुंचा है. बारिश और ओलों की मार से फल पेड़ से झड़कर जमीन पर गिर गये. इससे फल उत्पादकों का भी काफी नुकसान होने का अनुमान है. इस बेमौसम बारिश ने जिले में कहर ही बरपा दिया. कृषि विभाग पंचनामा करने में जुट गया है. हालांकि जिले में अभी कितना नुकसान हुआ है इसका सही अनुमान नहीं लग पा रहा है. एक-दो दिन में रिपोर्ट आने के बाद ही नुकसान का सही अंदाजा लग पाएगा.