Fraud
Pic: Social Media

    Loading

    नागपुर. रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक व्यक्ति को 10 लाख रुपये का चूना लगाने वाले ठग के खिलाफ सीताबर्डी पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया. आरोपी मालीपुरा, सीताबर्डी निवासी धरेंद्रसिंह उधलसिंह गौर (57) बताया गया. पुलिस ने रामेश्वरी निवासी रविंद्र अंतराम बावनकर (53) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. रविंद्र के दोनों बेटे अच्छे रोजगार की तलाश में हैं.

    फरवरी 2019 में रविंद्र की मुलाकात आरोपी धरेंद्र से हुई. उसने बताया कि रेलवे के आला अधिकारियों से उसके अच्छे संबंध हैं. वह चाहे तो उनके दोनों बेटों को नौकरी लग सकती है लेकिन इसके लिए पैसा खर्च करना होगा. रविंद्र उसकी बातों में आ गए.

    जद्दोजहद कर उसे 10 लाख रुपये दे दिए. 2 वर्ष बीत जाने के बावजूद दोनों बेटों को नौकरी नहीं मिली. पैसे वापस मांगने पर धरेंद्र टालमटोल करने लगा. आखिर परेशान होकर रविंद्र ने प्रकरण की शिकायत सीताबर्डी पुलिस से की. पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.