fraud

    Loading

    नागपुर. प्लॉट बेचने के नाम पर ठग लैंड डेवलपर ने एक वृद्धा सहित 10 लोगों के साथ धोखाधड़ी की. तहसील पुलिस ने टिमकी निवासी बेबी भोलानाथ गड़ीकर (67) की शिकायत पर मामला दर्ज किया. आरोपियों में तांडापेठ निवासी प्रणय उर्फ पिंटू भीमाशंकर डेकाटे (38) और दारोड़कर चौक, इतवारी निवासी अणित भास्करराव समर्थ (41) का समावेश है.

    आरोपियों के खिलाफ और भी शिकायतें आने का अनुमान लगाया जा रहा है. आरोपियों ने वर्ष 2014 में बेबी को मौजा बनवाड़ी में 1000 वर्ग फुट का प्लॉट दिखाया. किस्तों में प्लॉट खरीदने की सुविधा प्रदान की. इसी तरह अन्य 9 लोगों को भी मौजा बनवाड़ी और सावंगी में किस्त पर प्लॉट देने का झांसा दिया गया. पीड़ितों ने आरोपियों को 6.10 लाख रुपये दिए.

    आरोपियों ने उन्हें रसीद और करारनामा भी करके दिया. पूरी किस्त लेने के बावजूद आरोपियों ने किसी को भी प्लॉट की सेल डीड करके नहीं दी. पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत की. प्राथमिक जांच के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.