train
File Photo

  • वर्धा में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य चलने का असर

Loading

नागपुर. सेंट्रल रेलवे नागपुर मंडल के वर्धा में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण नागपुर से गुजरने वाली करीब 10 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा करीब 7 ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है. इसके कारण 14 से 18 अगस्त तक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

रेलवे सूत्रों के अनुसार, गाड़ी संख्या 01373 वर्धा-नागपुर मेमू 14 से 17 अगस्त, 01374 नागपुर-वर्धा मेमू 15 से 17 अगस्त, 11039 कोल्हापुर- गोंदिया एक्सप्रेस 15,16 और 17 अगस्त, 11040 गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस 16, 17 और 18 अगस्त, 11404 कोल्हापुर-नागपुर एक्सप्रेस 15 अगस्त, 11403 नागपुर-कोल्हापुर 16 अगस्त, 18030/18029 शालिमार- एलटीटी एक्सप्रेस 15 और 16 अगस्त, 12120 अजनी-अमरावती एक्सप्रेस 15, 16 और 17 अगस्त, 12119 अमरावती-अजनी एक्सप्रेस 16,17 और 18 अगस्त को रद्द रहेगी.

इसके अलावा 12405 भुसावल-निजामुद्दीन एक्सप्रेस, 22664 जोधपुर-चेन्नई इगमोर एक्सप्रेस, 22737 सिकंदराबार-हिसार एक्सप्रेस, 00913/ 00914 पोरबंदर-संकरेल पार्सल एक्सप्रेस, 00113/ 00114 भिवंडी-संकरेल गुड्स टर्मिनल पार्सल एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है.