Loading

    नागपुर. 11वीं प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पहले राउंड के प्रवेश होने के बाद शुक्रवार से सेकंड राउंड के प्रवेश शुरू हो गए. पहले ही दिन कैप राउंड से 1,710 छात्रों ने प्रवेश लिया. वहीं कोटे के तहत 451 छात्रों ने प्रवेश कराया. पहले राउंड में आवेदन लॉक करने वाले 17,457 सीटों पर अलॉटमेंट किया गया. अंतिम दिन तक यानी 6 अगस्त तक 16,210 छात्रों ने प्रवेश लिया.

    इसमें कला, वाणिज्य, विज्ञान और एमसीवीसी पाठ्यक्रम का समावेश रहा. सबसे कम 2,087 प्रवेश कला संकाय में हुए. इस बार कैप राउंड में जूनियर कॉलेज कम होने से सीटें भी कम हुई हैं. इसके बावजूद सीटें खाली रहने की संभावना है.

    दरअसल उन कॉलेजों में ज्यादा प्रवेश हो रहे हैं जिनका कोचिंग-ट्यूशन से टाईअप है. जबकि बिना टाईअप वाले जूनियर कॉलेजों में प्रवेश ज्यादा नहीं हो रहे हैं. साइंस को छोड़कर कॉमर्स और आर्ट में छात्रों की संख्या कम है.