Karnataka government's decision, 10th class examinations will be held in the state in July
File Photo

    Loading

    नागपुर. महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग की ओर से आयोजित एमपीएसी एंट्रेन्स एग्जाम में जिले के 12,183 परीक्षार्थी बैठे. शहर में इनकी 32 केंद्रों पर व्यवस्था की गई थी. लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष किशोर राजे निंबालकर ने सिटी के परीक्षा केंद्रों की जांच भी की. कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की गई थी. राज्य भर में 724 सेंटरों में 2.55 लाख परीक्षार्थी इसमें शामिल होने की जानकारी दी गई. निंबालकर ने साइंस कॉलेज, आंबेडकर कॉलेज, धनवटे नेशनल कॉलेज, कमला नेहरू कॉलेज सेंटरों को भेंट दी.