rape
Photo: Social Media/ Representative Image

    Loading

    नागपुर. कोराडी थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक लगातार 14 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करता रहा. शादी के लिए दबाव डालने पर जाति और समाज का कारण बताकर साफ मुकर गया. पुलिस ने आरोपी युवक फुलेनगर, महादुला निवासी सुनील दशरथ कछवा (23) के खिलाफ दुष्कर्म सहित एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पीड़िता 10वीं कक्षा में पढ़ती है. उसके पड़ोस में रहने वाली महिला के घर पर सुनील का जाना-आना था. इसी दौरान दोनों की दोस्ती हुई. दोनों एक-दूसरे से मिलने लगे और प्रेम संबंध बन गए. विगत 24 जून को दोनों कोराडी देवी मंदिर के पास पुलिसकर्मियों को दिखाई दिए.

    पुलिस ने किशोरी से पूछताछ की लेकिन उस समय उसने कोई जानकारी नहीं दी. नाबालिग होने के कारण पुलिस ने परिजनों को थाने बुलाया और किशोरी को साथ ले जाने को कहा. तब परिजनों को दोनों के प्रेम संबंधों का पता चला. किशोरी परिवार के साथ जाने को तैयार नहीं थी. इसीलिए उसे शासकीय छात्रावास में रखा गया. सोमवार को उसे बाल कल्याण समिति के समक्ष ले जाया गया. समिति को दिए गए बयान में किशोरी ने बताया कि सुनील के साथ उसके प्रेम संबंध थे. मार्च महीने के अंत में सुनील उसे स्कूल में मिलने आया और अपने मामा के घर ले जाकर जबरदस्ती की.

    विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की और जबदस्ती दुष्कर्म किया. इसके बाद भी वह लगातार उससे दुष्कर्म कर रहा था. पीड़िता ने उससे शादी के बारे में पूछा तो बौद्ध समाज की है कहकर साफ इनकार कर दिया. पीड़िता ने सुनील के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. उसके बयान के आधार पर कोराडी पुलिस ने सुनील के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो और एट्रोसिटी एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया. प्रकरण की जांच एसीपी संतोष खांडेकर कर रहे हैं.