
नागपुर. मनपा के एनडीएस दस्ते ने मंगलवार को भी अलग-अलग इलाकों में मास्क नहीं पहनने वाले 141 नागरिकों के खिलाफ दंड वसूली की कार्रवाई की साथ ही उन्हें मास्क भी दिया. इस कार्रवाई में 70,500 रुपये की दंड वसूली की गई. अब तक सिटी में 25,781 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1,12,49,500 रुपये की वसूली की जा चुकी है.
मंगलवार को लक्ष्मीनगर जोन में 19, धरमपेठ में 26, हनुमाननगर 15, धंतोली 9, नेहरूनगर 15, गांधीबाग 8, सतरंजीपुरा 10, लकड़गंज 9, आशीनगर 16, मंगलवारी 11 और मनपा मुख्यालय में 3 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई. टीम के प्रमुख वीरसेन तांबे ने नागरिकों को मास्क पहनकर ही घरों के बाहर निकलने की अपील की है.