fraud
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. हिंगना थानातंर्गत एक दंपति पर फ्लैट खरीदने के लिए नकली डीडी बनाकर बिल्डर से 15.39 लाख की धोखाधड़ी कर ली गई. आरोपियों का नाम राधा माधव डेवलपर्स, वृंदावन सिटी, जामठा निवासी मनीष अशोक अग्रवाल (32) और पूजा मनीष अग्रवाल (33) बताया गया.

    मनीष और पूजा ने वृंदावन सिटी में फ्लैट बी9, बी495 का सौदा किया. यह स्कीम राधा माधव डेवलपर्स द्वारा तैयार की गई है. आरोप है कि मनीष ने पूजा के नाम से सिटी बैंक, मुंबई को नकली डीडी बनाया जिसमें 15.39 लाख रुपये की रकम अंकित थी. इसके बाद उन्होंने दुय्यम निबंधक कार्यालय में सेटिंग करके फ्लैट अपने नाम कर लिया. फर्जीवाड़े का पता चलते ही पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने दंपति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.