सेंधमारी और वाहन चोरी करने वाले 2 गिरफ्तार

Loading

नागपुर. सेंधमारी और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले 2 आरोपियों को मानकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों में माता टेकड़ी, इंदोरा निवासी सुजल उर्फ मिंटू तीर्थराज साखरे (19) और बाराखोली निवासी श्रेयांश शैलेश पाटिल (19) का समावेश है. विगत 8 मार्च की रात जमील सोसाइटी, मानकापुर निवासी अमित किशोर जायसवाल (40) अपने घर पर ताला लगाकर परिवार के साथ बाहर गए थे. देर रात अज्ञात आरोपियों ने उनके घर का ताला तोड़कर 60,000 रुपये का माल चोरी कर लिया.

दूसरे दिन चोरी का पता चलने पर मानकापुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ की. खबरी से उपरोक्त आरोपियों की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया. पूछताछ में आरोपियों ने अमित के घर पर सेंध लगाने की जानकारी दी. कस्टडी में अधिक पूछताछ करने पर उन्होंने मानकापुर परिसर से ही 2 वाहन चोरी करने की भी कबूली दी.

पुलिस ने वाहन सहित 1.30 लाख रुपये का माल जब्त किया है. इंस्पेक्टर शुभांगी वानखेड़े, एपीआई विलास पाटिल, एएसआई सुनील डगवार, कांस्टेबल विजय यादव, प्रवीण भोयर, अनूप यादव, योगेश महाले, दीपक चव्हाण और विक्रम सिंह ठाकुर ने कार्रवाई की.