File Photo
File Photo

    नागपुर. इतवारी परिसर में चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले 2 चेन स्नैचरों को लकड़गंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. दादरापुल, टिमकी निवासी सचिन सुरेश टाकलीकर (28) और शांतिनगर निवासी रुपेश नंदकिशोर पांडे (28) का समावेश है. 3 दिन पहले इतवारी के लाड़पुरा परिसर में हर्षा दीपक जैन (45) नामक महिला जैन मंदिर से अपने घर जा रही थी.

    परवारपुरा में दोनों आरोपियों ने उनके गले से चेन झपट ली. पुलिस लूटपाट का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. सीसीटीवी फुटेज से सचिन की बाइक का नंबर मिला. उसे हिरासत में लेने पर रूपेश के साथ वारदात को अंजाम देने की जानकारी दी. पुलिस ने चेन और बाइक सहित 80,000 रुपये का माल जब्त किया है. इंस्पेक्टर पराग पोटे, अमिता जयपुरकर, पीएसआई वैभव बारंगे, योगेश कोरडे, हेड कांस्टेबल अरुण धर्मे, महेश जाधव, अभिषेक शनिवारे, शकील शेख और संदीप शिरफुले ने कार्रवाई को अंजाम दिया.