File Pic
File Pic

  • हाथापायी के बाद मामला थाने में पहुंचा

Loading

नागपुर. खापरखेड़ा थानांतर्गत जिला परिषद वलनी सर्कल के रोहणा गांव में जिप विकास निधि को लेकर 2 गुट आपस में उलझ गए जिसके कारण बात हाथापायी तक पहुंच गई. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मामला विकास निधि को लेकर है. बताया जा रहा है कि, जिप सदस्य प्रकाश खापरे ने जिप में प्रस्ताव भेजकर रोहणा ग्राम के मंदिर विकास कार्य के लिए निधि उपलब्ध कराई थी लेकिन रोहणा की सरपंच का कहना है कि निधि पंचायत में जमा हुई है, उसे पंचायत के हिसाब से खर्च करेंगे. इसी बात को लेकर खापरे व महिला सरपंच में कहासुनी हो गई. धक्का-मुक्की में महिला सरपंच गिर पड़ी.

कुछ समय बाद जिप सदस्य रास्ते से गुजर रहे थे तभी कुछ कार्यकर्ताओं ने जिप सदस्य की गाड़ी को रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी जिसके चलते खापरे को चोटें आईं.

बता दें कि रोहणा पंचायत की महिला सरपंच बीजेपी गुट की हैं तथा जिप सदस्य कांग्रेस से हैं. दोनों आपस में रिश्तेदार भी हैं. दोनों को लेकर उपजे विवाद में दोनों गुटों के रहनुमा भी सेटिंग करने के चक्कर में लगे हुए हैं जिसके चलते खापरखेड़ा थाने में किसी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है. केवल शिकायत दर्ज की गई है.