Maharashtra Woman duped of over Rs 10 lakh through online fraud
FIle Pic

Loading

नागपुर. साइबर ठगी का एक नया तरीका सामने आया है जिसमें ट्रैवल एजेंट की आईडी और पासवर्ड हैक करके विमान की टिकटें बुक की जा रही हैं. शहर के 2 संस्थानों के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी हुई है जिसमें व्यवसायियों को 8.88 लाख रुपये का चूना लगाया गया. पहली ठगी टेलीफोन एक्सचेंज स्थित सुहानी इंटरप्राइजेस के संचालक कमल जोशी के साथ हुई. जोशी अपनी एजेंसी के जरिए ग्राहकों की टिकटें बुक करते हैं. विगत 6 सितंबर को अज्ञात आरोपी ने उनकी इंडिगो एयर लाइन्स कंपनी की आईडी और पासवर्ड हैक की.

जोशी द्वारा बुक की गई 23 टिकट रद्द करके दूसरे नामों पर नई 23 टिकटें बुक की, जिसमें से 4 अंतरराष्ट्रीय विमान की थी. इससे उन्हें 3.84 लाख रुपये का नुकसान हुआ. उन्होंने प्रकरण की शिकायत साइबर पुलिस स्टेशन में की. यह मामला दर्ज भी नहीं हुआ था कि इस तरह का दूसरा फ्रॉड सामने आया. पुलिस ने रामदासपेठ निवासी अनिरुद्ध शर्मा (33) की शिकायत पर मामला दर्ज किया.

अनिरुद्ध पवनसुत ट्रैवल्स प्रा. लि. के संचालक है. विमानों की टिकटें बुक करने के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर का भी आयोजन करते हैं. 7 सितंबर को साइबर ठग ने उनकी इंडिगो एयरलाइन्स की आईडी और पासवर्ड हैक करके 11 टिकटें बुक करके 5 लाख रुपये का चूना लगा दिया. जिन लोगों के नाम पर टिकट बुक हुई उनका पवनसुत ट्रैवल्स से कोई लेना-देना नहीं था. आश्चर्य की बात ये है कि साइबर ठगों तक ट्रैवल एजेंट की जानकारी कैसे पहुंच रही है. साइबर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.