Crime

    Loading

    नागपुर. लोकल क्राइम ब्रांच की टीम ने मौदा थानांतर्गत आने वाले मौजा कडोली संपत ढाबा में बायोडीजल से भरा टैंकर पकड़ा. टैंकर में कुल 28,400 लीटर बायोडीजल पाया गया जिसकी कीमत करीब 24.13 लाख रुपये बताई गई. पुलिस ने टैकर समेत कुल 44.13 लाख रुपये का माल जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए टैंकर को मौदा पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया.

    सोमवार को लोकल क्राइम ब्रांच की टीम मौदा पुलिस थाना सीमा में पेट्रोलिंग कर रही थी. इस दौरान टैंकर क्र. एमएच 04/एएफयू 7066 मौजा कडोली के संपत ढाबे के पास खड़ा दिखाई दिया. पुलिस ने जब टैंकर की तलाशी ली तो उसमे बायोडीजल जैसा रासायनिक पदार्थ मिला. पुलिस ने जांच के लिए टैंकर को मौदा थाना में जमा करवा दिया. आपूर्ति निरीक्षक तह. कार्यालय कामठी के पंकज पंचभाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.

    वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक हेमंतकुमार खराबे जांच कर रहे हैं. यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विजयकुमार मगर, अपर पुलिस अधीक्षक राहुल माकणिकर के मार्गदर्शन में लोकल क्राइम ब्रांच के निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, निरीक्षक चंद्रकांत काले, उपनिरीक्षक भरत थिटे, हवलदार मदन आसतकर, विनोद काले, नरेंद्र पटले, बालाजी साखरे, रोहन डाखोडे, प्रणय बनाफर, अजिज शेख और चालक आशुतोष लांजेवार ने की.