Reservation

    Loading

    नागपुर. केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ओबीसी समाज के विद्यार्थियों को 27 फीसदी आरक्षण देने के निर्णय का ओबोसी समाज समिति की ओर से स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष नानाभाऊ उमाठे की अध्यक्षता में इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, ओंकारनगर स्थित कार्यालय में आयोजित ऑनलाइन सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्रिमंडल का अभिनंदन व आभार व्यक्त किया गया. बैठक में रमेश गिरडे, ओंकारेश्वर गुरुव, राकेश भावलकर, मुरली भोले आदि उपस्थित थे.

    सभा में भाजपा शहर महामंत्री रामभाऊ आंबुलकर, भाजपा मध्य मंडल अध्यक्ष किशोर पलांदुरकर, पार्षद सुनील हिरणवार, जीतेंद्र भुगावकर, किशोर बाकरे, कमलेश भवर ने अपने विचार रखें. अंजलि भोले, विजय खंडे,नत्थू सोनवाये, राजेश निखार,नंदू अंतुरकर, अनिल वैष्णव, प्रेम सोनवाये, सुनील गौर, शेखर कडवे, सोहन सोनवाये, राजेश चौधरी आदि शामिल हुये. समाजसेवी राकेश भावलकर ने केंद्र सरकार के अभिनंदन का प्रस्ताव रखा, जिसे मंजूरी दी गई. साथ ही ओबीसी की जनगणना करने की भी मांग की गई.