Nagpur Corona Update

    Loading

    नागपुर. सिटी सहित जिले में कोरोना की तीव्रता तो कम हो गई है लेकिन अभी भी 311 एक्टिव केस बचे हैं. संडे को इस महामारी से किसी की मौत नहीं हुई लेकिन 20 नये मामले सामने आए हैं. इनमें 16 सिटी के और 2 ग्रामीण भागों के और 2 जिले के बाहर के हैं. जिले में जो 311 मरीज हैं उनमें से 101 विविध अस्पतालों में भर्ती हैं और 210 होम क्वारंटाइन होकर अपना उपचार करवा रहे हैं. कुछ दिन पहले होम क्वारंटाइन मरीजों की संख्या 100 से भी नीचे आ चुकी थी लेकिन यह बढ़ गई है.

    जिले में हालात पूरी तरह से नियंत्रण में हैं लेकिन 15 अगस्त के बाद थर्डवेव के खतरे की चेतावनी दी जा रही है. थर्डवेव की तीव्रता के नियंत्रण के लिए नागरिकों को कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने की जरूरत है. प्रशासन द्वारा इसकी अपील बार-बार की जा रही है. थर्डवेव से बचाने के लिए ही सरकार के निर्देश पर जिले में लॉकडाउन को 26 जुलाई तक बढ़ाया गया है.

    बताते चलें कि अब तक जिले में इस महामारी की चपेट में आकर 10,115 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 5,891 सिटी के और 2,603 ग्रामीण भागों के हैं. वहीं 1,621 जिले के बाहर के शामिल हैं जिनका उपचार यहां चल रहा था. संडे को नये 20 पॉजिटिव मिलाकर अब तक कुल पॉजिटिव संख्या 4.93 लाख के करीब हो गई है.

    संडे को जहां 20 नये पॉजिटिव पाए गए हैं तो वहीं 19 स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. इन्हें मिलाकर अब तक स्वस्थ होने वालों की संख्या 4.82 लाख से ऊपर हो गई है. रिकवरी रेट 97.88 प्रतिशत पर है. नागरिकों से मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजर के उपयोग की अपील की जा रही है.