grampanchayt Election

  • जिले में रहेंगे 505 मतदान केंद्र

Loading

नागपुर. राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नागपुर जिले की 13 तहसीलों में ग्राम पंचायत के चुनाव घोषित किये गए है. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक 130 ग्राम पंचायतों के लिए 3,143 नामांकन दाखिल किए गए. इन उम्मीदवारों द्वारा 4 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकते है. उपजिलाधिकारी तथा ग्राम पंचायत चुनाव के प्रभारी डॉ. शिवनंदा लंगडापुरे ने उक्त जानकारी दते हुए बताया कि जिले में 15 जनवरी को ग्रापं चुनाव के लिए मतदान होगा.

काटोल तहसील की 3 ग्रापं के लिए 55 नामांकन दाखिल किए गए. इसमें अनुसूचित जाति ओपन से 7, अनुसूचित जनजाति ओपन 8, महिला 15, नामप्र- ओपन 8, महिला 6, सर्वसाधारण- महिला से 11 नामांकन हैं. नरखेड़ तहसील की 17 ग्रापं के लिए 361 नामांकन, इसमें अ.जा. ओपन प्रवर्ग 49, महिला 23, अ.ज. ओपन- 20, महिला 14, नामप्र ओपन 51, महिला 44, सर्वसाधारण- ओपन 52, महिला 108 नामांकन हैं.  

सावनेर तहसील की 12 ग्रापं के लिए कुल 323 नामांकन दाखिल किए गए. इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 29, महिला 18, अ.ज. ओपन- 21, महिला 18, नामप्र ओपन 40, महिला 36, सर्वसाधारण- ओपन 69, महिला 92 नामांकन. कलमेश्वर तहसील की 5 ग्रापं के लिए 117 नामांकन, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 17, महिला 13, अ.ज. ओपन- 8, नामप्र ओपन 14, महिला 14, सर्वसाधारण- ओपन 15, महिला 36 नामांकन हैं. रामटेक तहसील की 9 ग्रापं में कुल नामांकन 237, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 24, महिला 5, अ.ज. ओपन- 38, महिला 32, नामप्र ओपन 27, महिला 29, सर्वसाधारण- ओपन 32, महिला 50 नामांकन. पारशिवनी तहसील की 10 ग्रापं में कुल नामांकन 226, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 29, महिला 14, अ.ज. ओपन- 8, महिला 10, नामप्र ओपन 28, महिला 26, सर्वसाधारण- ओपन 43, महिला 68 नामांकन. मौदा तहसील की 7 ग्रापं में 163 नामांकन, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 15, महिला 2, अ.ज. ओपन- 1, नामप्र ओपन 17, महिला 15, सर्वसाधारण- ओपन 44, महिला 69 नामांकन.

कामठी तहसील की 9 ग्रापं के लिए 239 नामांकन दाखिल किये गए. इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 25, महिला 7, अ.ज. ओपन- 11, महिला 5, नामप्र ओपन 28, महिला 30, सर्वसाधारण- ओपन 49, महिला 84 नामांकन.

उमरेड तहसील की 14 ग्रापं में 279 नामांकन दाखिल, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 31, महिला 31, अ.ज. ओपन- 12, महिला 17, नामप्र ओपन 33, महिला 39, सर्वसाधारण- ओपन 46, महिला 70 नामांकन. भिवापुर तहसील की 3 ग्रापं के लिए 75 नामांकन, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 12, महिला 10, अ.ज. ओपन- 11, महिला 8, नामप्र ओपन 8, महिला 6, सर्वसाधारण- ओपन 7, महिला 13 नामांकन. कुही तहसील की ग्रापं में कुल 492 नामांकन, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 63, महिला 51, अ.ज. ओपन- 9, महिला 6, नामप्र ओपन 67, महिला 53, सर्वसाधारण- ओपन 112, महिला 131 नामांकन. नागपुर ग्रामीण की 11 ग्रापं में 429 नामांकन, इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 57, महिला 43, अ.ज. ओपन- 25, महिला 10, नामप्र ओपन 49, महिला 55, सर्वसाधारण- ओपन 80, महिला 110 नामांकन तथा हिंगना तहसील की 5 ग्रापं में कुल 147 नामांकन दाखिल किए गए. इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 15, महिला 7, अ.ज. ओपन- 17, महिला 10, नामप्र ओपन 20, महिला 15, सर्वसाधारण- ओपन 20, महिला 43 नामांकन हैं. इस तरह से जिले की कुल 13 तहसील की 130 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए कुल 3143 नामांकन दाखल किए गए हैं. इसमें  अ.जा. ओपन प्रवर्ग 373, महिला 224, अ.ज. ओपन- 189, महिला 145, नामप्र ओपन 390, महिला 368, सर्वसाधारण- ओपन 569, महिला 885 नामांकन हैं.

नामांकन वापसी 4 तक

उम्मीदवार अपने नामांकन 4 जनवरी 2021 को दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते है.  दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव निर्णय अधिकारी की ओर से अंतिम रूप से बचे हुए उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह वितरण तहसील स्तर पर किये जाएंगे. 13 तहसीलों के 505 मतदान केंद्रों पर 15 जनवरी को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान होगा.  मतगणना 18 जनवरी को सुबह 10 बजे तहसील स्तर पर की जाएगी. इसके बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. जिलाधिकारी कार्यालय की ओर से चुनाव परिणाम की अधिसूचना 21 जनवरी 2021 को अंतिम रूप से प्रसिद्ध की जाएगी.