Loading

    नागपुर. सिटी पुलिस में कांस्टेबल और ड्राइवर के 429 पदों के लिए भर्ती ली जा रही है. इसके लिए कुल 34,871 उम्मीदवारों ने आवेदन दिया है. मसलन एक पद पर नौकरी पाने के लिए 81 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. बुधवार से सभी आवेदकों का फिजिकल टेस्ट शुरू होगा. पुलिस के अनुसार कांस्टेबल के 308 और चालक के लिए 121 पद रखे गए हैं. इसके लिए सभी इच्छुक उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मंगवाए गए थे. अंतिम तिथि तक कुल 34,871 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या 7,402 थी.

    भर्ती प्रक्रिया 2 सत्र में होगी. पहले सत्र में उम्मीदवारों की शारीरिक और मैदानी परीक्षा ली जाएगी जो 50 अंकों की होगी. इसके बाद 100 अंकों की लिखित परीक्षा ली जाएगी. मैदानी परीक्षा में पुरुष उम्मदीवारों की शॉट पुट, 100 मीटर दौड़, 1,600 मीटर दौड़ ली जाएगी. वहीं महिलाओं के लिए शॉट पुट, 100 मीटर और 8 मीटर दौड़ होगी. भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीडियो ग्राफी और जगह-जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं. 

    नागपुर ग्रामीण में 10,828 आवेदन

    नागपुर ग्रामीण पुलिस को 179 पदों के लिए 10,828 आवेदन प्राप्त हुए है. यहां भी प्रतिस्पर्धा कम नहीं है. औसतन एक पद के लिए 60 उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. 2,758 आवेदन महिला उम्मदीवारों के है. नागपुर ग्रामीण पुलिस कांस्टेबलों के 132 और चालकों के 47 पदों के लिए भर्ती ले रही है. पुलिस उपाधीक्षक (गृह) संजय पुरंदरे ने बताया कि शारीरिक परीक्षण शुरू हो गए हैं. ड्राइवरों को भर्ती प्रक्रिया के दौरान ड्राइविंग के सभी तकनीकी परीक्षणों को पास करना होगा.