Bawankule
File Photo

    Loading

    नागपुर.  महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में बीजेपी आक्रमक हो गई है. मंगलवार को विधायक चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में कोरोडी पुलिस थाने के सामने जोरदार नारेबाजी की गई. साथ ही पटोले के खिलाफ मामला दर्ज होने तक थाने के सामने से नहीं हटने की मांग पर अड़े रहे.

    इस दौरान अनेक कार्यकर्ता यहां जमा हुए. बावनकुले ने कहा कि जब तक मामला दर्ज नहीं किया जाएगा, कार्यकर्ता यहां से हटेंगे नहीं. उन्होंने कहा कि पटोले प्रधानमंत्री को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. जिस प्रकार की अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल प्रधानमंत्री मोदी के लिए किया है, वह निंदनीय है. इससे वातावरण बिगड़ रहा है.

    अब पटोले सफाई दे रहे हैं कि मोदी नाम के एक गुंडे के बारे में कहा था लेकिन साकोली में मोदी नाम का एक भी गुंडा हो तो वे 3 दिन के भीतर जनता के सामने लेकर आये. इस तरह का बयान देने वाले प्रदेश अध्यक्ष को कांग्रेस ने जल्द ही पद से हटा देना चाहिए.