File Pic
File Pic

    Loading

    नागपुर. छात्रों ने कोरोना संकट के दौरान भी हॉस्टल में रहने की इजाजत मांगी है, अन्यथा आत्मदाह करने की चेतावनी दी है. इस संबंध में संत चोखामेला शासकीय हॉस्टल, शिवशक्ति नगर मानेवाडा के छात्रों ने मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के सहायक आयुक्त को ज्ञापन सौंपा. 

    छात्रों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते हॉस्टल को खाली करने का फरमान सुना दिया गया है. कोरोना के चलते ही अभी तक कॉलेजों में प्रत्यक्ष रूप से पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है. अभी तक ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है. गांवों में इंटरनेट की सुविधा बेहतर नहीं है, जिसके कारण गांवों में रहकर परीक्षा पास करना मुश्किल है. यहां न केवल पुस्तकें उपलब्ध हैं बल्कि ई लाइब्रेरी की सुविधा भी है.

    शहर में रहने पर ही हमारा भविष्य उज्जवल हो सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और इंटर्नशिप के लिए शहर में रहना आवश्यक है. ऐसी परिस्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हम सभी छात्र हॉस्टल में रहने के लिए तैयार हैं. हमारी मांग को स्वीकार करते हुए हॉस्टल में रहने की इजाजत दी जाए, अन्यथा हमलोगों के सामने आत्मदाह करने के अलावा दूसरा उपाय नहीं बचेगा.