
नागपुर. हिंगना थानांतर्गत एक महिला के साथ खेत के सौदे में फर्जी कागजात और नकली गवाह तैयार कर 6,98,000 रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. आरोपियों में जुनेवानी निवासी देवराव हरिभाऊ बोंदरे (45), गिरोला निवासी जगदीश सूर्यभान काकरे (48), वासीपुरा, जिला वर्धा निवासी दिलीप गुलाबराव तालवरकर (45) बताए गए हैं.
मिली जानकारी के अनुसार जुना दिघोरी नाका, उमरेड रोड निवासी मंदा दीपक मुंगले (53) ने हिंगना तहसील अंतर्गत गिरोला गांव स्थित खेत का सौदा उपरोक्त आरोपियों के साथ किया. मंदा ने अपनी पुलिस शिकायत में बताया कि आरोपियों ने उन्हें फर्जी कागजात दिखाए.
इसके अलावा आरोपियों ने नकली गवाह तैयार कर उनसे 6.98 लाख रुपए लिए. कुछ दिनों बाद उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला. आरोपियों से बार-बार रकम की मांग करने पर भी, लेकिन रकम नहीं लौटाई तब उन्होंने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.