fraud
प्रतीकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. बजाजनगर थानांतर्गत एक टूव्हीलर डीलर के यहां काम करने वाले फाइनेंस एजेंट द्वारा नकली कागजात बनाकर 69,000 रुपये की धोखाधड़ी की गई. आरोपी नवनीतनगर निवासी विशाल राजू कोंडावे (39) बताया गया.

    जानकारी के अनुसार, गुरुकृपानगर निवासी नरेंद्र मूलचंद भवरे (29) दुपहिया खरीदने के लिए देवनगर स्थित ताजश्री होंडा ऑटो प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम में पहुंचे. वहां उन्हें फाइनेंस एजेंट के तौर पर काम कर रहा विशाल मिला.

    नरेंद्र ने विशाल के साथ दुपहिया गाड़ी खरीदने के बारे में बात की. उसने नरेंद्र को झांसे में लेकर 69,000 रुपये की नकद राशि उनसे ले ली तथा जाली कागजातों पर हस्ताक्षर ले लिए. नरेंद्र को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता तब चला जब किस्त जमा नहीं होने पर सहयोग मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी बैंक से फोन आया. उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत की.

    पुलिस ने विशाल के खिलाफ मामला दर्ज किया. पुलिस की प्रारंभिक जांच में विशाल ने कर्जबाजारी के चलते यह धोखाधड़ी की. साथ ही उसने कुछ अन्य लोगों के साथ भी इस तरह की धोखाधड़ी किए जाने के बात सामने आई है. जांच जारी है.