Coronavirus
File Photo

Loading

नागपुर. जिले में कोरोना से फिर 7 की मौत हो गई. इन्हें मिलाकर अब तक 3,792 की मौत हो चुकी है. शनिवार को मरने वालों में 3 ग्रामीण के, 1 सिटी का और 3 जिले के बाहर के मरीजों का समावेश है. कोरोना किसी दिन नियंत्रित नजर आता है तो किसी दिन काफी भयावह लगता है. अभी भी बीच-बीच में मरने वालों की संख्या 12-14 तक पहुंच जाती है. वहीं पॉजिटिव मरीज तो रोज ही 500 के करीब मिल रहे हैं. शनिवार को 5,562 की टेस्ट रिपोर्ट आई जिनमें 376 पॉजिटिव पाए गए. इन्हें मिलाकर अब तक कुल पॉजिटिव संख्या 1,16,911 हो गई है.

331 की हुई छुट्टी

शनिवार को मिली रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन 331 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक ठीक होने वालों की संख्या 1,07,149 हो गई है. रिकवरी रेट 91.65 प्रतिशत है. वहीं एक्टिव केस 5,970 है. इसमें 5,101 सिटी के और 869 मरीज ग्रामीण भागों के हैं. डॉक्टरों व प्रशासन द्वारा नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है. सिटी में मौसम फिर बदल गया है. बदली के साथ ही बारिश होने से सर्दी-जुकाम-बुखार की शिकायतें बढ़ती हैं. ऐसे मरीजों को कोरोना का खतरा भी हो सकता है. बदलता मौसम कोरोना का खतरा भी बढ़ा रहा है.