Maharashtra's Nashik recorded the highest rainfall for the month of December, unseasonal rains broke the record
File Photo

    Loading

    नागपुर. जिले में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को चौथे दिन भी झमाझम बारिश हुई. पिछले 24 घंटे में सुबह 8.30 बजे तक 88.7 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पूरे विदर्भ में ब्रह्मपुरी को छोड़कर सबसे अधिक है. पिछले 9 घंटे में शाम 5.30 बजे तक 5 मिमी बारिश दर्ज की गई. बारिश के खतरे को देखते हुए जिले में आज ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया था.

    प्रशासन ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है. बारिश के कारण पारा लुढ़क कर नीचे आ गया है. आज अधिकतम तापमान 25.5 डिसे तथा न्यूनतम तापमान 23.5 डिसे दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल बारिश से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. 15 अगस्त तक रुक रुक कर बारिश होने की संभावना है.