exam

    Loading

    नागपुर. संडे को जिले के 5वीं व 8वीं क्लास के विद्यार्थियों का जिला स्तरीय स्कॉलरशिप मॉक टेस्ट लिया गया. दोनों क्लास के लगभग 9,000 विद्यार्थियों ने यह टेस्ट दिया. स्कॉलरशिप एग्जाम में बच्चों को सफलता मिले और परीक्षा देने में जिले के बच्चों का प्रतिशत बढ़े, इस उद्देश्य से जिला परिषद सीईओ ने जिले के सभी बच्चों के लिए यह नागपुर पैटर्न शुरू किया है. इसे भारी प्रतिसाद भी मिला. 93 फीसदी विद्यार्थियों ने यह टेस्ट दिया.

    विद्यार्थी स्कॉलरशिप परीक्षा में बैठे या नहीं लेकिन हर विद्यार्थी को स्कॉलरशिप परीक्षा का स्वरूप कैसा होता है, यह पता चले और इसी तर्ज नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा में सफलता मिले, यह उद्देश्य था.

    सीईओ योगेश कुंभेजकर ने बीते 3 महीनों से इसकी तैयारी के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए थे. इसके चलते ग्रामीण भागों के शिक्षकों ने बच्चों को इसके लिए तैयार किया. इसकी वास्तविक परीक्षा अप्रैल में है. उसके पहले ही ग्रामीण भागों के विद्यार्थियों को उसके लिए तैयार करने का यह उपक्रम था.