betel nut
File Photo

    Loading

    नागपुर. वाड़ी थानातंर्गत पुलिस ने खड़गांव रोड़ स्थित एक गोदाम के बाहर 2 ट्रक सुपारी जब्त की. यह सुपारी अभिजीत येरपुडे नामक व्यापारी की बताई जा रही है जिसे बिना बिल के बाहर के राज्यों में ले जाने की तैयारी की जा रही थी. 17 नवंबर को डीसीपी जोन 1 लोहित मतानी को गोपनीय जानकारी मिली थी कि खड़गांव रोड स्थित एक गोदाम से 2 ट्रकों में सुपारी अवैध रूप से बिना बिल के बाहर के राज्यों में ले जाई जाने वाली है.

    सूचना के आधार पर डीसीपी मतानी ने अपनी टीम को कार्रवाई के आदेश दिए. टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो उसे वहां आरजे11/जीबी-0218 और पीबी02/बीक्यू- 9101 नंबर के 2 ट्रक खड़े दिखाई दिये. पुलिस टीम ने जब गोदाम में अंदर जाकर चेक किया तो वहां पर करीब 91 बोरी सुपारी रखी हुई दिखाई दी.

    गोदाम के मालिक सीताबर्डी निवासी अभिजीत येरपुड़े से इस सुपारी के बिल के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई बिल नहीं दिखा सके. इसके बाद दोनों ट्रकों सहित गोदाम में मिले पूरा माल समेत दोनों ट्रकों को पुलिस ने जब्त कर लिया. वाड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.