Arrest
Representative Photo

    Loading

    नागपुर. पिछले 2 वर्षों से मोका के मामले में फरार अपराधी अंकित राजकुमार पाली (30) को क्राइम ब्रांच के यूनिट-2 ने गिरफ्तार कर लिया. ज्ञात हो कि प्रॉपर्टी को लेकर चल रहे विवाद में अपराधी रोशन शेख और उसके साथियों ने गौरव दाणी नामक व्यवसायी का अपहरण कर उसके साथ मारपीट की थी. इतना ही नहीं, 20 लाख रुपये भी मांगे थे.

    इस मामले में पुलिस ने रोशन शेख सहित अंकित पाली, सोहेल खान, सलीम काजी और इरफान खान के खिलाफ मामला दर्ज किया था. आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए पुलिस ने मोका भी लगाया था. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी पहले हो चुकी थी लेकिन अंकित पाली पुलिस से बचकर भाग रहा था.

    मंगलवार की सुबह क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर किशोर पर्वते, कांस्टेबल शेषराव राऊत, सुनील कुंवर और कमलेश गहलोत पेट्रोलिंग पर निकले थे. उन्हें जानकारी मिली कि अंकित किसी से मिलने के लिए नागपुर रेलवे स्टेशन पर आने वाला है. खबर मिलते ही पुलिस ने परिसर में जाल बिछाकर उसे दबोच लिया.