Nylon Manja
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • दस्ते ने प्लास्टिक पतंगें भी जब्त की
  • 3 जोन में आकस्मिक जांच
  • 5,000 रुपए लगाया जुर्माना

Loading

नागपुर. मकर संक्रांति के पूर्व ही सिटी में अब पतंगबाजी शुरू हो गई है. दूकानें भी सज गई हैं. कई दूकानदार चोरी-छिपे प्रतिबंधित नायलॉन मांजा व प्लास्टिक की पतंगें बेच रहे हैं. ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ मनपा के दस्तों ने आकस्मिक जांच की कार्रवाई शुरू की है. सोमवार को मनपा आयुक्त के निर्देश पर 3 जोन में दस्तों ने पतंग-मांजा विक्रेताओं की दूकानों की जांच की.

5 विक्रेताओं के यहां नायलॉन के मांजा और प्लास्टिक के पतंग पाए गए. उन पर 5,000 रुपए दंडात्मक कार्रवाई की गई. साथ ही प्रतिबंधित मांजा-पतंग नहीं बेचने की चेतावनी भी दी गई. लक्ष्मीनगर जोन में 1, सतरंजीपुरा जोन में 2 और आशीनगर जोन में 2 दूकानदारों के खिलाफ उक्त कार्रवाई की गई. 225 नग प्लास्टिक के पतंग जब्त किए गए. नागरिकों से अपील की गई है कि वे नायलॉन मांजा व प्लास्टिक के पतंगों की खरीदी नहीं करें.