Patang, Nylon manja
File Photo

नागपुर. प्रतिबंधित नायलॉन मांजा और प्लास्टिक के पतंग बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मनपा की टीम ने 9 दूकानदारों के खिलाफ 9,000 रुपये दंड वसूली की कार्रवाई की. 4 जोन में हुई इस कार्रवाई से विक्रेताओं में खलबली मच गई. नायलॉन मांजा और प्लास्टिक पतंग का उपयोग नहीं करने के लिए जनजागृति की जा रही है. ऐसे में कुछ विक्रेता बिक्री कर रहे हैं.

धंतोली, गांधीबाग, सतरंजीपुरा और आसीनगर जोन में आकस्मिक जांच के दौरान 9 विक्रेताओं के यहां प्लास्टिक पतंग व नायलॉन मांजा मिला. 164 नग प्लास्टिक की पतंग जब्त करने की कार्रवाई भी की गई. उक्त कार्रवाई रोज ही जारी रहने की जानकारी संबंधित अधिकारी ने दी.