
- डेल्टा वैरिएंट के खतरे से बचने प्रशासन ने उठाया कदम
- शनिवार-रविवार को जरूरी सेवाएं छोड़कर सब बंद रहेगा
नागपुर. राज्य सरकार के निर्देश पर फिर सिटी सहित पूरे जिले में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी कर दी गई है. अब फिर से सिटी दोपहर 4 बजे के बाद लॉक हो जाएगी. होटल, रेस्तरां आदि से पार्सल सुविधा व होम डिलीवरी जारी रहेगी. कोरोना के नए डेल्टा वैरिएंट के खतरे को देखते हुए उक्त कदम उठाया गया है. फिलहाल सिटी सहित पूरे जिले में लगभग सब कुछ रात 8 बजे तक अनलॉक कर दिया गया था. अब सिटी के लिए मनपा आयुक्त राधाकृष्णन बी. और जिले के लिए जिलाधिकारी रवीन्द्र ठाकरे ने नई गाइडलाइन जारी कर नियमों का पालन करने की अपील नागरिकों से की है. उक्त आदेश आगामी आदेश तक जारी रहेगा. दोपहर 4 बजे अत्यावश्यक सेवा जैसे किराना, डेयरी आदि भी बंद करना होगा. केवल अत्यावश्यक सामग्रियों की दूकानों को छोड़कर शेष सारी दूकानें, शोरूम आदि शनिवार व रविवार को पूरी तरह बंद रहेंगे.
3 घंटे में निपटानी होगी शादी
नई गाइडलाइन में अब शादी समारोह में सभागृह की क्षमता से 50 फीसदी या 50 लोगों में जो कम हो की उपस्थिति में दोपहर 4 बजे तक ही आयोजन निपटाना होगा. इसके लिए 3 घंटे का ही समय दिया गया है. किसी भी तरह के सामाजिक, सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम में उक्त नियम लागू किया गया है. वहीं अब अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों की उपस्थिति ही लागू कर दी गई है. निर्माण कार्यों में भी मजदूरों को 4 बजे छुट्टी देनी होगी. किसानों को भी 4 बजे तक ही कार्य करने की छूट दी गई है. वे लेकिन सारे दिन काम कर सकते हैं. ई-कॉमर्स व सेवा नियमित रहेगी.
गाइडलाइन पर एक नजर
- अत्यावश्यक सेवा जैसे किराना, डेयरी आदि दोपहर 4 बजे तक सभी दिन खुले रहेंगे.
- अन्य दूकानें, शोरूम आदि सटरडे-संडे को पूरी तरह बंद, शेष दिन 4 बजे तक खुले रहेंगे.
- मॉल्स, थिएटर, स्विमिंग पूल, धार्मिक स्थल, स्कूल-कॉलेज, कोचिंग बंद ही रहेंगे.
- रेस्टोरेंट 4 बजे तक 50 प्रश डाइनिंग के साथ ओपन, फिर पार्सल व होम डिलीवरी.
- खेल मैदान, वॉकिंग, साइकिलिंग सुबह 5 से 9 बजे रोज.
- निजी कार्यालय दोपहर 4 बजे तक.
- सरकारी, स्थानीय निकाय संस्था बैठकें ऑनलाइन.
- जिम, सलून, ब्यूटी पॉर्लर, स्पा, वेलनेस सेंटर 50 फीसदी क्षमता के साथ दोप. 4 बजे तक.
- बस सेवा नियमित रहेगी विदाइट स्टैंडिंग सवारी.
- माल परिवहन नियमित जारी रहेगा.
- निजी वाहनों से इंटर डिस्ट्रिक्ट यात्रा पर अगर लेवल-5 क्षेत्र से आ-जा रहे हों तो ई-पास जरूरी.
- एम्यूजमेंट पार्क बिना वाटर स्पोर्ट 4 बजे तक ओपन.
- लाइब्रेरी, रीडिंग रूम, स्टडी रूम, आधार कार्ड सेंटर, स्किल डेवलपमेंट इंस्टी., प्रशिक्षण 4 बजे तक.
- गोरेवाड़ा सफारी, महाराजबाग जू, बॉटनिकल गार्डन दोपहर 4 बजे तक ओपन.