फिर मेयो में भर्ती आंदोलनकर्ता, छठे दिन भी जारी रहा आफ्रोह का अनशन

    Loading

    नागपुर. अनुसूचित जनजाति के अधिसंख्य कर्मचारियों को लेकर सरकार की ओर से निर्णय नहीं लिए जाने के कारण आफ्रोह संगठन की ओर से राज्यभर में आमरण अनशन शुरू किया गया. इसी श्रृंखला में संविधान चौक पर भी अनशन जारी है. छठे दिन भी आंदोलनकारी डटे रहे लेकिन अब तक सरकार द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. इस बीच गजानन निखार व विजय पौनीकर की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मेयो में भर्ती किया. शनिवार को अनशन मंडप में उमरेड के विधायक राजू पारवे ने भेंट दी.

    पारवे ने कहा कि संगठन की सभी मांगें उचित है. सरकार द्वारा जल्द से जल्द पूर्ण किये जाने की दिशा में कदम बढ़ाया जाना चाहिए. वहीं दूसरी ओर एक शिष्टमंडल ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी मुलाकात कर की. गडकरी से मिलने के लिए संविधान चौक से होटल रेडिसन ब्लू तक बाइक रैली भी निकाली गई. गडकरी ने सकारात्मक निर्णय लेने के लिए मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्री को अवगत कराने का आश्वासन दिया.