Nagpur Airport

    Loading

    नागपुर. अफगानिस्तान के ताजा घटनाक्रमों को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने विमानतल की सुरक्षा और कड़ी करने के लिए कदम उठाए हैं. एटीएस और सीआईएसएफ की ओर से विमानतल की सुरक्षा दीवार से लगे इलाकों के नागरिकों को कुछ निर्देश दिए गए हैं. यहां की सोसाइटी के एक पदाधिकारी ने बताया कि अफगानिस्तान के हालातों और शहर में कुछ संदेहास्पद लोगों की मौजूदगी को देखते हुए नागरिकों को सतर्कता के कुछ निर्देश दिए गए.

    एयरपोर्ट और इसके आसपास फोटोग्राफी पर रोक लगा दी गई है. कोई फोटोग्राफी करता दिखे तो तुरंत इसकी सूचना सीआईएसएफ को देने के निर्देश दिए गए हैं. यह भी कहा गया है कि किसी भी अंजान व्यक्ति को कोई जानकारी न दें. इसका भी ध्यान रखा जाए कि घर की छतों पर कोई कार्यक्रम आयोजित करने पर लाइटिंग का प्रकाश एयरपोर्ट पर न जाए. 

    किरायेदारों की देनी होगी जानकारी

    परिसर की एक सोसाइटी की ओर से नागरिकों को कहा गया है कि जिन मकान मालिकों ने किरायेदार रखा है उनका पुलिस वेरिफिकेशन कर पूरी जानकारी नियंत्रण कक्ष को दी जाए. उनके आधार कार्ड की कापी भी जमा कराने को कहा गया है. नागरिकों से कहा गया कि यह जानकारी एटीएस और सीआईएसएफ को जल्द से जल्द देनी है.