
नागपुर. लंबी दूरियों की ट्रेनों के साथ अब छोटे सफर वाली ट्रेनों में भी यात्रियों पर कोच कटौती की मार पड़नी शुरू हो गई है. इसी के तहत मध्य रेल नागपुर मंडल द्वारा परिचालित ट्रेन 12159/60 अमरावती-जबलपुर-अमरावती सुपरफास्ट एक्सप्रेस में एक जनरल कोच हटाकर इसके स्थान पर एसी थ्री-टियर इकोनॉमी कोच लगाया जायेगा.
इस परिवर्तन से भले ही ट्रेन मे कुल कोच संख्या में बदलाव न हो हुआ लेकिन जनरल श्रेणी की सुविधा काटकर वातानुकूलित श्रेणी के यात्रियों के लिए सुविधा विस्तार हो गया.
यह बदलाव ट्रेन 12159 में 11 और जबकि ट्रेन 12160 में 10 जून से लागू होगा. वहीं ट्रेन 12119/20 अमरावती-अजनी-अमरावती एक्सप्रेस में आईसीएफ के पारंपरिक कोच के स्थान पर मेमू कोच लगाये जायेंगे. यह बदलाव 10 जून से लागू होगा.