40 Chinese among 150 people booked by Mumbai EOW for fraudulently becoming directors of Indian firms

    Loading

    नागपुर. शक्कर का कारोबार करने के नाम पर शहर के दर्जनों व्यापारियों के साथ धोखाधड़ी करने वाले अमर खनवाकी के खिलाफ पुलिस ने एक और मामला दर्ज किया है. नया मामला हिवरीनगर निवासी नीतेश गिरीराज भट्टड़ (39) की शिकायत पर दर्ज किया गया. आरोपी अमर गुरुमुखदास खनवानी कृष्णा इंटरप्राइजेस नाम से मस्कासाथ में अपनी फर्म चलाता था. नीतेश शक्कर और तेल का थोक व्यापार करते हैं.

    अमर उनसे माल खरीदकर चिल्लर दूकानदारों को बेचता था. कुछ दिन तक उसने माल खरीदकर तय समय में पेमेंट कर दिया. नवंबर 2019 से मार्च 2020 के बीच अमर ने उनसे 62.60 लाख रुपये का माल खरीदा लेकिन पेमेंट नहीं किया. जब भी नीतेश पेमेंट मांगते थे वह टालमटोल करता था. आखिर वह पैसे दिए बगैर ही गायब हो गया.

    नीतेश ने प्रकरण की शिकायत पुलिस से की और अमर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. शक्कर के कारोबार में निवेश करने पर अधिक मुनाफे का लालच देकर खनवानी कई व्यापारियों को चूना लगा चुका है.

    जानकारी मिली है कि बाजार में कम से कम 2 दर्जन व्यापारियों को 40 से 50 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. इसके पहले दिलीप जैन की शिकायत पर पुलिस ने अमर खनवानी सहित सोमय्या बंधुओं पर मामला दर्ज किया था.