Bank Fraud, crime, Cyber Crime, Fraud
File Photo

    Loading

    नागपुर. सदर थाना क्षेत्र में क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन मिले हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. फर्जी प्रतिनिधि द्वारा बताया गया एप मोबाइल में डाउनलोड करते हुए 2 बैंक खातों से कुल 1,09,978 रुपये विड्रॉल हो गये. प्राप्त जानकारी के अनुसार भरतनगर निवासी भरत पन्नालालजी व्यास (58) को अपने क्रेडिट बैंक के विषय में पूछताछ करनी थी. उन्होंने गुगल सर्च इंजन पर हेल्पलाइन नंबर खोजा. कुछ देर बाद उन्हें 7045662677 से किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया.

    इसी प्रकार 6201047542 नंबर से कॉल करने वाले व्यक्ति ने भरत के मोबाइल पर एक लिंक भेजी और एक एप डाउनलोड करने को कहा. झांसे में आकर भरत ने जैसे ही एप डाउनलोड किया, उनके एक बैंक खाते से 9,980 रुपये और दूसरे बैंक खाते से 99,998 रुपये विड्रॉल होने का मैसेज आया. इस प्रकार कुल 1,09,978 रुपये खातों से उड़ गये. अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.