Crime News
File - Photo

Loading

नागपुर. गिट्टीखदान थाना क्षेत्र में झगड़ा छुड़ाने गए 1 युवक पर 3 आरोपियों ने लाठी से हमला कर बुरी तरह जख्मी कर दिया. जख्मी युवक दशरथनगर निवासी गणेश उर्फ बंटी विनायकराव पाटिल (35) बताया गया. पुलिस ने बंटी की शिकायत पर विश्वासनगर निवासी सूरज प्रमोद टेंभुरकर (25), राजीव गांधीनगर, गिट्टीखदान निवासी शेख इरशाद उर्फ मोनू (33) और शेख अशरफ (30) के खिलाफ मामला दर्ज किया है. सोमवार की शाम 7 बजे के दौरान बंटी अपने काम से घर लौट रहा था.

गिट्टीखदान आखरी बस स्टॉप के पास आरोपी युवक बंटी के दोस्त आशू के साथ मारपीट कर रहे थे. दोस्त को पीटते देख बंटी उसे बचाने गया. झगड़े में बीचबचाव करते समय आरोपियों ने उसी पर हमला कर दिया.

लाठी और लातों-घूसों से उसकी पिटाई की. उसे बुरी तरह जख्मी कर फरार हो गए. बंटी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. उसे उपचार के लिए मेयो अस्पताल ले जाया गया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सूरज को गिरफ्तार कर लिया. अन्य 2 की तलाश जारी है.