ARREST
प्रतिकात्मक तस्वीर

    Loading

    नागपुर. जिला व सत्र न्यायालय परिसर में एक अपराधी ने कैदी को गांजा देने का प्रयास किया लेकिन सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता से वह पकड़ा गया. इस कार्रवाई से परिसर में खलबली मच गई. पकड़ा गया आरोपी कलमना बस्ती निवासी मुश्ताक खान करीम खान (35) बताया गया. मुश्ताक गांजा और गर्द का धंधा करता है.

    इसके पहले भी पुलिस उसे पकड़ चुकी है. नशीले पदार्थ बेचने के मामले में ही वह जेल गया था. 3 वर्ष जेल में रहने के बाद उसकी अन्य अपराधियों से अच्छी दोस्ती हो गई. चोरी-छिपे अपराधी पहले भी जेल में गांजा ले जाते रहे है. जेल से छूटने के बाद मुश्ताक फिर से सक्रिय हो गया. शनिवार को जेल में बंद एक कैदी मित्र की न्यायालय में पेशी थी. सातवें माले पर स्थित कोर्ट ले जाया जा रहा था.

    मुश्ताक उससे मिलने के लिए न्याय मंदिर पहुंचा. कोर्ट के पास वह कैदी साथी से मिलने जा ही रहा था कि पुलिसकर्मियों को संदेह हो गया. पुलिस ने मुश्ताक को दबोच लिया. तलाशी लेने पर उसके पास गांजा बरामद हुआ. तुरंत उसे हिरासत में लेकर सदर पुलिस के हवाले किया गया. देर रात तक मामला दर्ज करने की कार्रवाई चल रही थी.