train
File Photo

Loading

नागपुर. देशभर में जारी तीसरी और चौथी लाइन निर्माण परियोजना और मालगाड़ियों की बढ़ती फेरियों के कारण रेलवे का यात्री परिवहन पूरी तरह से गड़बड़ा गया है. महीनों से जारी ट्रेनों की लेटलतीफी का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को पुणे से हावड़ा जाने वाली ट्रेन 12129 आजाद हिंद एक्सप्रेस 8.41 घंटे की देरी से नागपुर पहुंची, जबकि ट्रेन 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिंद 3.41 घंटे की देरी से पहुंची. वहीं ट्रेन 12102 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस 4.45 घंटे, ट्रेन 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 5.30 घंटे, ट्रेन 12809 मुंबई-हावड़ा मेल 2.33 घंटे की देरी से चली.

आमला से डायवर्ट हुईं ट्रेनें

उधर, मध्य रेल नागपुर मंडल के तहत तिगांव और पांढुरना के बीच तीसरी लाइन परियोजना के तहत नॉन इंटरलॉकिंग काम के लिए दिल्ली-नागपुर रूट पर सोमवार को मेगाब्लाक लिया गया. ऐसे में दिल्ली रूट से आने वाली ट्रेंनों को आमला से डायवर्ट करके छिंदवाड़ा-सौंसर-सावनेर-इतवारी होते हुए नागपुर लाया गया. इसके चलते ट्रेन 12296 दानापुर-बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 4 घंटे और ट्रेन 22404 दिल्ली-पुडुचेरी एक्सप्रेस 5.58 घंटे की देरी से चली. हालांकि नागपुर से दिल्ली रूट पर ट्रेनों की आवाजाही पूर्ववत रही.