uddhav thackeray and Bawankule

Loading

नागपुर. मराठा आरक्षण को लेकर राज्य में पैदा हुए हालातों को जनता को भुगतना पड़ रहा है इसके लिए केवल और केवल उद्धव ठाकरे जिम्मेदार हैं. यह गंभीर आरोप भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने लगाया. उन्होंने नागपुर में पत्रकारों के सवालों पर कहा कि मराठा आरक्षण पर कुछ भी बोलने का अधिकारी ठाकरे को नहीं है और उन्हें महाराष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि सीएम रहते हुए अस्तित्व में आए मराठा आरक्षण को टिकाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में उन्हें उचित भूमिका रखनी चाहिए थी लेकिन तब कुछ नहीं किया. विरोधी पक्ष नेता वडेट्टीवार द्वारा किये गए आरोप पर उन्होंने कहा कि यह आग उद्धव ठाकरे ने लगाई है. यह मामला सुको में था तब वडेट्टीवार उनके सरकार में मंत्री थे. तब उन्होंने भी कुछ नहीं किया.

अब सीएम एकनाथ शिंदे प्रयास कर रहे हैं तो सभी ने साथ देना चाहिए. भाजपा कोर कमेटी की बैठक में शिंदे द्वारा उठाये जा रहे कदमों व प्रयासों को पूर्ण समर्थन देने का निर्णय लिया गया है. मराठा समाज को आरक्षण मिले इसके लिए भाजपा सरकार का पूर्ण सहयोग करेगी. सरकार जो निर्णय लेगी उसे भाजपा का समर्थन होगा.