
नागपुर. तहसील पुलिस ने मोमिनपुरा परिसर में गौमांस विक्रेता पर छापा मार 85 किलो गौमांस जब्त कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में हंसापुरी खदान निवासी इमरान कुरैशी खलिल कुरैशी (33) और मुश्ताक अहमद खैराती कुरैशी (53) का समावेश है.
पुलिस को जानकारी मिली थी कि मोमिनपुरा के मेहबबू शाह तकिया परिसर में लाल स्कूल के सामने एक मांस विक्रेता गौमांस बेच रहा है. खबर मिलते ही इंस्पेक्टर विनोद पाटिल, विनायक गोल्हे, एपीआई शशिकांत मुसले, पीएसआई परशुराम भवाल, कांस्टेबल अनंता, पंकज, कुणाल और कमलाकर ने दूकान पर छापा मारा.
तलाशी लेने पर 85 किलो गौमांस बरामद हुआ. दोनों पर गौवंश हत्याबंदी सुधारित अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया.