Fraud
फ़ाइल फोटो

Loading

नागपुर. तहसील थाना क्षेत्र में 45 दिनों में पैसे देने का झांसा देकर उधारी में सुपारी खरीदकर आरोपी ने एक सुपारी व्यापारी को 51,59,700 रुपयों का चूना लगा दिया. आरोपी लकड़गंज निवासी श्याम सुवरानी (36) बताया गया.

जानकारी के अनुसार, इतवारी निवासी प्रहलादन रामन केवी (51) सुपारी के व्यवसायी हैं. उन्होंने पुलिस को बताया कि श्याम 12 अप्रैल 2023 को उनकी दूकान पर आया. उसने बड़ी मात्रा में सुपारी खरीदने की इच्छा जताई, साथ ही 45 दिनों के भीतर उधार लौटाने की बात कही.

विश्वास में आकर प्रहलादन ने 51.59 लाख रुपये का माल उधार में दे दिया लेकिन जब 45 दिनों बाद उन्होंने उधार में दिए माल का बकाया भुगतान की मांग की तो श्याम ने इनकार कर दिया. आरोप है कि श्याम ने जान से मारने की धमकी भी दी. आखिर प्रहलादन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.