arrested
File Photo

    Loading

    नागपुर. दक्षिण-पूर्व-मध्य रेल नागपुर मंडल के रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अवैध टिकट एजेंटों के खिलाफ पूरे मंडल में विशेष अभियान चलाया गया. इस दौरान 9 अवैध एजेंटों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 1,47,977 रुपये की टिकटें और बाकी सामान जब्त किया गया.

    मंडल सुरक्षा आयुक्त पंकज चुघ के निर्देश पर नागपुर के इतवारी, कामठी और कलमना समेत बाकी शहरों में भी टिकट एजेंटों और बुकिंग करने वाली दूकानों पर छापेमारी की.

    इस दौरान भंडारा, गोंदिया और नैनपुर में 2-2 और डोंगरगढ, राजनांदगांव और छिंदवाड़ा में 1-1 मामला दर्ज किया गया. इस प्रकार कुल 9 अवैध एजेंट गिरफ्तार किए गए. सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामले दर्ज किए गए. इन छापेमारियों में आरपीएफ को 7 लाइव और 103 पुरानी टिकटें मिलीं जिनकी कीमत 1,47,977.70 रुपये बताई गई.