अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक चालक की मौत

    Loading

    नागपुर. कोराडी थानातंर्गत किसी अज्ञात कार चालक की टक्कर से बाइक चालक की मौत हो गई. मृतक का नाम श्रीवासनगर निवासी आदर्श गुरुचरण निर्मलकर (18) बताया गया. जानकारी के अनुसार आदर्श अपने मित्र रविन्द्र धनराज पूसराम (18) और पवन भैयाजी जामगडे (18) के साथ रात करीब 1 बजे बाइक (एमएम40/एस-0211) से घर लौट रहे थे. तीनों युवक कैटरिंग में वेटर का काम करते थे.

    इस दौरान गायकवाड़ चौक के पास सर्विस रोड से जाते समय किसी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. इससे बाइक पर सवार तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये.

    तीनों को तुरंत पास के प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया लेकिन प्राथमिक जांच के बाद डॉक्टरों ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर आरोपी अज्ञात कार चालक की तलाश शुरू कर दी.