
नागपुर. लकड़गंज थाना क्षेत्र में एक बाइक सवार युवक को ट्रक चालक ने टक्कर मार दी. चपेट में आने से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. जख्मी युवक मिनी मातानगर झोपड़पट्टी निवासी विनोद सुरेश जोशी (22) बताया गया.
पुलिस ने उसके भाई गणेश जोशी शिकायत पर ट्रक क्र. टी.एस.09-यू.ए.8011 के चालक पर मामला दर्ज किया है. रविवार की रात विनोद अपनी बाइक पर दानागंज चौक से घर जा रहा था. इसी दौरान ट्रक चालक ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया. बुरी तरह जख्मी विनोद का उपचार मेयो अस्पताल में चल रहा है.