Mahavitaran
File Photo

    Loading

    नागपुर. महावितरण की ओर 324 और 325 यूनिट के बिल में 110 रुपये का अंतर होने के मामले में स्पष्ट किया है कि ग्राहक डीएम कल्याणी को अप्रैल और मई महीने में दिया गया बिल बिल्कुल सही है. स्लैब में बदलाव और बिजली की दर बढ़ने के चलते यह अंतर आया है.

    ग्राहक को अप्रैल में 31 दिनों के 324 यूनिट का बिल दिया गया जिसमें उन्हें स्लैब का लाभ देते हुए पहले स्लैब में 103 यूनिट, दूसरे स्लैब में 206 यूनिट और तीसरे स्लैब में 15 यूनिट का बिल लगाया गया.

    बिल 7 मार्च से 7 अप्रैल का था और 1 अप्रैल से बिजली की दर बढ़ी तो 7 दिन का नई दर के अनुसार लगाया गया. ग्राहक ने मई में 29 दिनों में 325 यूनिट का उपयोग किया जिसके चलते यूनिट व स्लैब बदल गया. उन्हें पहले स्लैब में 97 यूनिट, दूसरे स्लैब में 194 और तीसरे स्लैब में 34 यूनिट का बिल लगाया गया. मई महीने का यह पूरा बिल नई दर के अनुसार था.

    मई में आकार भी 352.30 रुपये से बढ़कर 360 रुपये हो गया है. बिजली उपयोग के अनुसार अन्य शुल्क भी बदल गए. दोनों महीने का बिल पूरी तरह स्लैब व दर के अनुसार सही है. स्लैब बदलाव व नई दर के कारण 110 रुपये मई महीने का बिल बढ़ा है.