Representational Pic
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ दोबारा अनर्गल वक्तव्य देने के चलते कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले के खिलाफ भाजपायी भड़क उठे हैं. भाजयुमो ने तो अनाप-शनाप वक्तव्य देने वाले पटोले की बुद्धि गधे की तरह बताते हुए गधों के साथ प्रदर्शन किया. प्रदेश महामंत्री शिवनी दानी वखरे ने कहा कि हमने शहर के सभी गधों का नाम नाना पटोले रख दिया है.

    उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री के विरोध में वक्तव्य देकर प्रसिद्धि पाने का काम इस तरह के लोग कर रहे हैं जिनमें वैचारिक क्षमता ही नहीं है. अगर पटोले ने अपने अनर्गल वक्तव्य के लिए माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ लगातार आंदोलन किये जाएंगे. आंदोलन में गधे पर पटोले का नाम लिखा बैनर लगाया गया था. उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

    इस दौरान शहर अध्यक्ष पारेंद्र पटले बाल्या बोरकर, चंदन गोस्वामी, कल्याण देशपांडे, सचिन करारे, दीपांशु लिंगायत, सारंग कदम, रितेश राहाटे, सनी राऊत, बादल राऊत, सचिन सावरकर, ईशान जैन, घनश्याम ढाले, संकेत कुकडे, प्रसाद मुजुमदार, एजाज शेख, नितिन इटनकर, अनु यादव, शंकर विश्वकर्मा, शुभम खेड़ीकर, विक्की बघेले, पिंकेश पटले, आनंद कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.

    महिला मोर्चा ने किया हवन

    भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा अध्यक्ष नीता ठाकरे के नेतृत्व में पटोले को सदबुद्धि देने के लिए हवन किया गया. ठाकरे ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस पर महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बयान देने वाले पटोले को बुद्धि देने हेतु  हवन किया गया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का अपमान असहनीय है इसका कड़ा निषेध करते हैं. इस दौरान अश्विनी जिचकार, उपेंद्र कोठेकर, रामभाऊ अंबुलकर, अविनाश ठाकरे, मनीषा काशीकर, कीर्तिदा अजमेरा, संतोष लढ्ढा, ज्योत्स्ना कुर्हेकर, नगरसेविका लक्ष्मी यादव, कुंभलकर, कडू , शामकुळे, तेलगोटे, श्रध्द्धा पाठक, रेखा निमजे, राजांनी जैन, रंजना गुप्ता, भाग्यश्री चन्ने, नीलिमा बावणे, निरमा पाटिल, वर्षा मिलमिले, सपना तालोखा, दीपाली ढोमणे, रेखा वांधे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे.