bjp
Representative Pic

  • इस्तीफे की मांग, कार्यकर्ता हुए गिरफ्तार

Loading

नागपुर. भारतीय जनता युवा मोर्चा नागपुर महानगर ने बुधवार को गृहमंत्री अनिल देशमुख के जीपीओ स्थित निवासस्थान का घेराव करने का प्रयास करने पर आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं को सीताबर्डी पुलिस ने गिरफ्तार किया. इससे वहां कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्माण हो गई थी़ राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के खिलाफ औरंगाबाद में बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा 10 दिनों पूर्व उन्हीं के अल्पसंख्यांक मोर्चा के नागपुर अध्यक्ष ने महिलाओं को लेकर आपत्तीजनक की गई टिप्पणी के विरोध में उक्त घेराव आंदोलन किया गया था.

कोरोना काल में अस्पतालों में महिलाए सुरक्षित नहीं है. सड़कों पर सरेआम बलात्कार हो रहे है. राकां के नेता महिलाओं को गलत नजर से देख रहे है. ऐसे में राज्य के गृहमंत्री भी राकां के होने से वे क्या कर रहे है. आज संपूर्ण महाराष्ट्र के साथ-साथ शहर के कानून और व्यवस्था पूरी तरह लड़खड़ा गई है. यदि गृहमंत्री राज्य में कानून और व्यसस्था बनाने में सक्षम नहीं है तो वे अपने पद से इस्तीफा देने की मांग को लेकर भाजयुमो शहर अध्यक्ष पारेंद्र(विक्की) पटेल के नेतृत्व में भाजयुमो प्रदेश सचिव कल्याण देशपांडे,सदस्य राहुल खंगार सहित सचिन करारे, आलोक पांडे, दीपांशु लिंगायत,अमर धरमारे, वैभव चौधरी, यश सातपुते,पुष्कर पोरशेट्टीवार जय साजवानी, राकेश भोयर, सन्नी राऊत,मनमित पिल्लारे, शेखर कुर्यवंशी, संकेत कुकडे, अंकुर थेरे, अक्षय ठवकर, अथर्व त्रिवेदी, बादल राऊत, समीर मांडले, अनुप खोब्रागड़े, पवन महाकालकर, गौरव हरडे, विष्णू तिवारी, परम गौर, पवन साहू, सलमान खान, संतोष शुक्ला, अमित आर्य, बलराम मनुजा, अनुज तिवारी, विशाल केचे, आकाश भेदे, रिद्धु छोले, केतन साठवणे, आशीष वैद्य, विजय मोघे, सूरज दुबे, नितिन केचे, सूरज बनसोड, निशांत चन्ने कार्तिक रोकडे, आशिष मेहर, इजाज शेख आदि कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के निवासस्थान का घेराव किया. 

इनकी हुई गिरफ्तारी

भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिन 3० पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को सीताबर्डी पुलिस ने गिरफ्तार किया था उनको तीन घंटे पुलिस मुख्यालय में रखा गया था. कार्रवाई करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया.  जिनपर मामला दर्ज किया गया उनमें पारेंद्र मिताराम पटले (२९) जयताला , यश मारेश्वर सातपुते (२७)  सोमलवाड़ा, राहुल सुरेश खंगार (3७)टिमकी, दिपांशु दिलीप लिंगायत (3०) नई शुक्रवारी, शेखर भैय्यालाल कुर्यवंशी (3७) संगमचाल), सचिन ज्ञानेश्वर करारे (3०) टेलिफोन एक्सचेंज चौक, सन्नी हरिभाऊ राऊत (3०) झाडे चौक,लालगंज ,गौरव नीलेश हरडे (२७)आनंदनगर व पवन विलास महाकालकर (२५)आनंदनगर नगर निवासी व अन्य २१ कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया गया है.